प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के आवेदन की स्थिति कैसे पता करें || ...


How to know Pradhan Mantri krishi SAmman Nidhi Yojna Application Status Online ?
अगर आप प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं या आवेदन का प्रिंट आउट निकालना चाहते हैं तो नीचे बताए गए कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो कीजिए:
  • सबसे पहले बिहार सरकार की जो कृषि योजना से संबंधित ऑफिशल वेबसाइट है उसे ओपन कर लीजिए जिसका लिंक नीचे दिया गया है। लिंकhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in



  • अब नीचे के मीनू बार में 'आवेदन की स्थिति या आवेदन प्रिंट' के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।


  • यहां आपको "प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना" लिखा हुआ दिखाई पड़ रहा होगा सबसे शुरू में, उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने में एक नया पेज खुलेगा जहां पर कि आपको अपना आवेदन संख्या डालकर सर्च के पर क्लिक करना होगा। 
NOTE:- किसान पंजीयन संख्या है प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना की आवेदन संख्या होता है।]


  • सर्च करते ही आपके आवेदन की स्थिति आपको दिखाई पर जाएगी।


तो मित्रों उम्मीद करूंगा आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो। कोई भी सवाल आप यहां कॉमेंट्स करके पूछ सकते हैं और हमारे Youtube चैनल को भी Subscribe कर लीजिए।

Post a Comment

0 Comments

Ad Blocker Detection

Welcome to my website!

Ad Blocker Detected

Please disable your ad blocker to continue enjoying our content.