कम्प्यूटर की प्रथम पीढ़ी (The First Generation Of Computer)

मेरे ब्लॉग को पढने वाले दोस्तों को मेरा नमस्कार। पिछले ब्लॉग में मैंने बताया कम्प्यूटर क्या है और इस की कमियां व विशेषताएँ। फिर कम्प्यूटर का इतिहास,
तो चलिये चलते हैं हमारे नये टौपिक पे जो कि है कम्प्यूटर की पीढ़ी और अन्य विशेषताओं के बारे में। सबसे पहले बात करते हैं


THE FIRST GENERATION OF COMPUTER ( कम्प्यूटर की प्रथमपीढ़ी ) :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
>>कम्प्यूटर की प्रथम पीढ़ी का शुरूआत लगभग सन् 1945 ई० से मानी जाती है। प्रथम पीढ़ी की विशेषताएँ  --
{1} प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में सर्वप्रथम मशीन भाषा का प्रयोग भण्डारण (Storage) के लिए किया गया।
{2} प्रथम पीढ़ी में वैक्यूम ट्यूब (vacuum tube)/ इलेक्ट्रोनिक मानो का प्रयोग स्विचिंग प्रणाली के रूप में किया गया। इनसे प्राप्त गति 333 माक्रोसेकण्ड थी ।



{3} प्रथम पीढ़ी मुख्यतः बैच आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित थी।
{4} प्रथम पीढ़ी में अधिकतर वैज्ञानिकों द्वारा सरल व्यापारिक सिस्टम का निर्माण "एकाउस्टिक डिले लाइनस " और "मैग्नेटिक ड्रम" जैसे स्टोरेज डिवाइस का प्रयोग किया जाता था।
{5} प्रथम पीढ़ी मे भण्डारण (Storage) के लिए 'पंचकार्ड' का प्रयोग किया जाता था।
{6} प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर साइज मे बहुत बड़े होते थे।
{7} प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर विद्युत का अधिक उपयोग किया करते थे।
{8} ENIAC, EDVAC, और UNIVAC प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण उदाहरण हैं।



{9} 1940-56 के दशक में मशीनी और सांकेतिक भाषाओं का प्रयोग करके सामान्य उद्देश्य की एप्लीकेशन को बनाया गया।यह प्रथम पीढ़ी को निरूपित करता है।
{10} Electronic numerical integrator and calculator, Electronic Discrete variable automatic computer,Electronic delay storage,का प्रयोग प्रथम पीढ़ी में प्रचलित था।
{11}प्रथम पीढ़ी  के कम्प्यूटर का रखरखाव करना मुश्किल होता था और इसे चलाना कठिन था।




>>तो दोस्तों ये था कम्प्यूटर का First generation और अगली कड़ी में कम्प्यूटर की द्वितीय पीढ़ी (second generation of computer)
के बारे में जानेंगे।।

Post a Comment

0 Comments

Ad Blocker Detection

Welcome to my website!

Ad Blocker Detected

Please disable your ad blocker to continue enjoying our content.