A2Z ONLINE SERVICES PVT. LTD. PRESENTS 75% OFF ON EVERY PRODUCT (PARTNERSHIP WITH AMAZON) T&C APPLY.

NOTIFICATION

WELCOME TO OUR WEBSITE HERE IS ALL TYPES OF MOD APPLICATION OR GAME FOR FREE, (BC FOR PUBG LITE IS PURCHGED ON CHEAF RATE WITH NO RISK FULLY TRUSTED) 18+ ADULT CONTENET IS HERE SO ONLY ADULT CLICK ON 18+ CONTENT AREA

Sep 11, 2020

How to link your Aadhaar card and mobile number with Epic | अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर को वोटर आईडी कार्ड से कैसे लिंक करें?

नमस्कार साथियों, भारतीय चुनाव आयोग ने मोबाइल नंबर को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने की सुविधा हाल में दी है। जिसे लिंक आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों की सहायता से कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट में मोबाइल से कैसे आप लिंक करेंगे बताया जा रहा है।



मोबाइल नंबर को वोटर आईडी कार्ड (EPIC) से लिंक करने के क्या फायदें है?
  • मोबाइल नंबर को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करने पर आप अपने मोबाइल से हीं वोटर आईडी कार्ड में किसी भी प्रकार के गलतियों में सुधार के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  •  आप अपने परिवार के सभी सदस्यों के वोटर आईडी कार्ड को एक वंशावली वृक्ष की तरह एक साथ लिंक कर सकेंगे। 
  • भारतीय चुनाव आयोग के द्वारा एक प्रमाण पत्र भी आप पा सकेंगे।
  •  आप अपने मतदान केंद्र के बारे में जानकारी साझा कर वहां के लोगों की शिकायत को चुनाव आयोग तक पहुंचा सकेंगे। 
  • आप अपने  मतदाता प्रमाण पत्र के जानकारी को चैक और वेरिफाई भी कर पाएंगे।
नोट:- यह सुविधा भारतीय चुनाव आयोग ने अभी 14 दिनों के लिए हीं है। बाद में इसके समय - सीमा बढ़ाया जा सकता है।

कैसे लिंक करें अपने मोबाइल नंबर को वोटर आईडी कार्ड से ?





  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में (google play store) गूगल प्ले स्टोर को खोल लीजिए और वहां (Voter Helpline)  वोटर हेल्पलाइन नाम की एप्लिकेशन को खोजकर डाउनलोड कीजिए।
  2. एप्लिकेशन को खोलने के बाद आपको एक EVP लिखा हुआ प्रोफ़ाइल बटन दिखेगा, उसपर क्लिक कीजिए।


  3. मोबाइल नंबर को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ने के लिए कुछ अनुदेश (Instruction) लिखा हुआ मिलेगा और वहीं नीचे में Continue पर आपको क्लिक करना है।
  4. अब आपके सामने Mobile Number डालने का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करें।
  5. OTP आपके मोबाइल पर आ जाएगा। अब  ओटीपी दर्ज कर Log In Now पर क्लिक कर दें।


  6. लॉग इन होने के बाद आपको अपने EPIC नंबर को दिए गए तीन ऑप्शन के द्वारा खोजना है। जैसे कि 1. Search by Barcode:- आपके मतदाता पहचान पत्र में एक बार कोड होता है, आप उसे स्कैन कर अपने डिटेल्स को वेरिफाई कर सकते हैं। 2. Search by Details:- अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र और संख्या नहीं है तो आप अपने नाम को खोजकर वेरिफाई कर सकते हैं। 3.Search by EPIC:- अगर आपको आपका मतदाता पहचान पत्र संख्या मालूम है तो उसे लिखकर सर्च करें और वेरिफाई करें।
  7. सर्च करने के बाद आपका मतदाता पहचान पत्र ( वोटर आईडी कार्ड की पूरी डिटेल्स) आपको स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा। सभी को पढ़ने के बाद अगर आप यह वेरिफाई करते हैं कि सभी जानकारी आपकी हीं है तो it's me पर क्लिक कर दीजिए।
  8. अब आपका मोबाइल नंबर,नाम और एपिक संख्या के साथ एक मेसेज दिखाई पड़ेगा कि "क्या आप अपने मोबाइल नंबर को अपने एपिक के साथ लिंक करना चाहते हैं?"( Do you want to link your mobile number with EPIC? Yes or Not) आपको यहां "Yes" पर क्लिक कर देना है। नोट: इस पेेज पर आपको आपके मोबाइल नंबर के बगल में एक कलम का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा, इस पर क्लिक करकेे आप अभी अपने मोबाइल नंबर की गलती को सुधार सकते हैं अगर आपका मोबाइल नंबर गलत हो चुका है तो।
  9. Yes पर क्लिक करने के बाद आपके सामने में एक धन्यवाद संदेश दिखाई पड़ेगा कि आपका मोबाइल नंबर अब आपके वोटर आईडी कार्ड संख्या से लिंक हो चुका है। Thank you "your mobile number has been successfully linked with your epic."
  10.  संदेश के नीचे एक बड़ा सा ओके का बटन दिखाई पड़ेगा आपको उस OK पर क्लिक कर देना है।
  11. ओके पर क्लिक करने के बाद एक बार फिर आपका मतदाता पहचान पत्र दिखाई पड़ेगा। इस बार मतदाता पहचान पत्र में आपका तस्वीर भी यहां पर दिखाई पड़ेगा। अब यहां पर आपको कुछ बदलाव (Correction) करने की भी ऑप्शन मिलते हैं। जैसे कि अगर आपका कोई भी जानकारी जो कि आपके स्क्रीन पर दिखाई पड़ रहा है या वोटर आईडी कार्ड में गलत है तो आप उस ऑप्शन के बगल में कलम के चिन्ह पर क्लिक करके उसे सही कर सकते हैं। अगर आप तस्वीर भी बदलना चाहते हैं तो उसके बगल में भी आप उस पर क्लिक करके अपनी तस्वीर को बदल सकते हैं और बाद में आपको "Modify"  पर क्लिक करना होगा। अगर सब कुछ सही है तो आपको बस "Verify" पर क्लिक कर देना है।
  12. अब आपको एक संदेश दिखाई पड़ेगा कि - "आपने अपना एपिक डिटेल्स को वेरीफाई कर लिया है। कृपया अपना लोकेशन एनाबल कर अपने निवास स्थान को प्रमाणित करें।" संदेश के नीचे 'OK' पर क्लिक कर दें।
  13. अब आपका लोकेशन वहां ऑटोमैटिकली आ जाएगा। इसी पेज पर आपको अपने दिए गए सारी जानकारियां को वेरीफाई करना होता है। आपको "Types of documents" में किसी एक दस्तावेज कि सेलेक्ट कर उसकी एक तस्वीर अपलोड करने है। यहां मै आपको 'Aadhaar Card' अपलोड करने की सलाह दूंगा।


  14. फ़ाइल अपलोड करने के बाद "Confirm" पर क्लिक करें। "अब आपको एक संदेश दिखाई देगा कि - आपने सफलतापूर्वक अपने एपिक कि जानकारियों को सत्यापित कर लिया है। Ok  पर क्लिक कर आगे बढे।"
  15. अब आपके पोलिंग बूथ के बारे में कुछ फीडबैक पूछे जाएंगे। सबका का सही जवाब देते हुए "Go for family tagging" पर क्लिक कर देना है। अगर आप फैमिली टैगिंग नहीं करना चाहते तो "skip for family tagging" पर क्लिक कर दें।
  16. अब आपको एक संदेश दिखाई देगा कि आपने पोलिंग बूथ के बारे में अपनी राय को सफतापूर्वक एड कर दिया है।"OK" पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  17. अब आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे।(ए) Add Family Member (बी) View My Family Tree (सी) Finalize Without Adding Family........................ 
  18. पहले ऑप्शन में आप अपने परिवार के सदस्य को जोड़ते हुए एक परिवार वृक्ष तैयार कर सकते हैं। दूसरे में आप अपने परिवार वृक्ष को देख सकते हैं और अंत में आप बिना फैमिली ट्री बनाए आगे बढ़ सकते हैं।
  19. यहां आपको ऐड फैमिली मेंबर पर क्लिक करना है और अपने फैमिली मेंबर को दिए गए तीन विकल्प में से  सर्च करना है। जिस भी फैमिली मेंबर को आप सर्च करेंगे उसके वोटर आईडी कार्ड की सारी डिटेल्स आपको दिखाई पड़ जाएगी और नीचे में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे मोडीफाई और ऐड का तो आपको अगर मॉडिफाई करने की आवश्यकता है तो मॉडिफाई कर लीजिए अन्यथा ऐड के बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
  20. अब आपसे पूछा जाएगा  "Does this member live with you?" क्या आपका यह सदस्य आपके साथ है? "Yes" को इनाबल कीजिए। अब नीचे कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे। "Types of Relationship" में आपका क्या संबंध है उनके साथ सेलेक्ट कीजिए। Is Pwd (यानी क्या वो विकलांग हैं?) "Yes or Not" में जवाब दीजिए। उनका मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए "Submit or Add More" पर क्लिक कीजिए।
  21. अगले पेज पर आपको और सदस्य को जोड़ने का विकल्प मिल जाता है। बताए गए तरीके से और सदस्य को आप जोड़ सकते हैं। [नोट:- आप अगर एक बार फाइनल सबमिट कर देते हैं तो फिर अन्य सदस्य को जोड़ने का मौका नहीं मिल पाता है।]
  22. "Finalize Family Tree" पर क्लिक कर दें। अब आपको संदेश दिखाई देगा जो ऊपर नोट में लिखा हुआ है।"Ok" पर  क्लिक कर आगे बढ़े।
  23. EVP वेरीफाई हो जाएगा और आपका सरा डिटेल्स एक बार पुनः आपके स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा।
  24. वेरिफिकेशन डिटेल्स के नीचे आपको दो ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे एक "Download my certificate" और दूसरा "Logout"।  आपको डाउनलोड माय सर्टिफिकेट पर क्लिक करना होता है उसके बाद इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के द्वारा आपके वोटर आईडी कार्ड का एक सर्टिफिकेट दिखाई पड़ेगा उसे  आप वहां से डायरेक्ट प्रिंटआउट और डाउनलोड कर सकत हैं।

तो यह था तरीका आपके वोटर आईडी कार्ड को आधार और मोबाइल नंबर से लिंक करने का। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर वीडियो भी देख सकते हैं। धन्यवाद!

No comments:

TRENDING POST