Delete होने के बाद भी पढ़ सकते हैं WhatsApp मैसेज, जान लीजिए तरीका


Delete होने के बाद भी पढ़ सकते हैं WhatsApp मैसेज, जान लीजिए तरीका...


मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स को ढेर सारे फीचर्स ऑफर करता है। इन्हीं में से एक फीचर Delete for Everyone का है। इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज को गायब किया जा सकता है। कई बार आपके दोस्तों या करीबी लोगों ने भी आपको भेजे गए किसी मैसेज को डिलीट किया होगा। हालांकि कई बार हम डिलीट हो चुके मैसेज को भी पढ़ना चाहते हैं। शायद उसमें कोई ऐसी बात छिपी हो जो सामने वाला हमसे छिपाना चाहता है, या कोई और वजह भी हो सकती है।

आज हम आपको व्हाट्सएप पर डिलीट किए जाने के बाद भी मैसेज को भी पढ़ने का तरीका (How to read deleted messages on WhatsApp) बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन को सेव करके रखता है। जैसे ही कोई आपको व्हाट्सएप पर मैसेज भेजेगा तो उसका नोटिफिकेशन भी इसमें सेव हो जाएगा। फिर मैसेज डिलीट होने के बाद भी उसे इस ऐप के जरिए पढ़ा जा सकेगा। 

ऐसे पढ़ें डिलीट हो चुके व्हाट्सएप मैसेज

1. Google Play Store पर जाएं और नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर नजर रखने वाले ऐप को डाउनलोड करें। ऐसा ही एक ऐप Notisave भी है। इस ऐप को 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स मिले हैं। 

2. ऐप इंस्टॉल होने के बाद सभी जरूरी परमिशन दें। ऐप को नोटिफिकेशन, फोटो, मीडिया और फाइलों को पढ़ने और auto-start ऑप्शन को चालू करने की आवश्यकता होगी।

3. एक बार ऐसा करने के बाद, यह ऐप व्हाट्सएप मैसेज समेत आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन लॉग रखना शुरू कर देगा।

4. अगर कोई यूजर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने के बाद डिलीट भी कर देता है, तब भी आप Notisave ऐप में उसे पढ़ सकेंगे। आप उन नोटिफिकेशन को भी पढ़ पाएंगे जो गलती से स्वाइप हो गए हों। 

5. ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप ऐप का फ्री वर्जन इस्तेमाल करेंगे तो आपको विज्ञापन भी देखने होंगे। इसका एक पेड वर्जन भी है, जिसके लिए 65 रुपये महीना का चार्ज लिया जाता है। इसके अलावा ऐप सिर्फ सिंपल टेक्स्ट मैसेज को ही रिकवर कर सकता है। इसके जरिए GIFs, इमेज और वीडियो जैसी मीडिया फाइल्स को रिकवर नहीं किया जा सकता है।


हमारे लेटेस्ट गैजेट रिव्युज, मोबाइल PRO MOD एप्पलीकेशन फ्री में तथा टेक न्यूज़ जानने के लिए हमारे WEBSITE को FOLLOW करे, हमारे LATEST फोटोज व वीडियोज़ के लिये FACEBOOK PAGE 2nd PAGE और INSTRAGRAM पर फॉलो करें तथा अधिक जानकारी VIDEOS के माध्यम से जानने के लिए हमारे चैनल A2Z ONLINE SERVICES को सब्सक्राइब करे और BELL आइकॉन को दबाना न भूले ।

Post a Comment

0 Comments

Ad Blocker Detection

Welcome to my website!

Ad Blocker Detected

Please disable your ad blocker to continue enjoying our content.