A2Z ONLINE SERVICES PVT. LTD. PRESENTS 75% OFF ON EVERY PRODUCT (PARTNERSHIP WITH AMAZON) T&C APPLY.

NOTIFICATION

WELCOME TO OUR WEBSITE HERE IS ALL TYPES OF MOD APPLICATION OR GAME FOR FREE, (BC FOR PUBG LITE IS PURCHGED ON CHEAF RATE WITH NO RISK FULLY TRUSTED) 18+ ADULT CONTENET IS HERE SO ONLY ADULT CLICK ON 18+ CONTENT AREA

Sep 4, 2020

How to link pan card to Aadhar card 2020 || अपने Pan को Aadhar से लिंक कैसे करें।

 भारत सरकार और (CBDT) ने पेन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने की तिथि 31 दिसंबर 2019 से बढ़ाकर 31 मार्च 2020 कर दिया है। अगर आपने अभी तक अपना पेन,आधार से लिंक नहीं किया है तो जल्दी कर लीजिए।

इस पोस्ट में मैंने 2 साधारण तरीका बताया है जिसकी मदद से आप यह कर सकते हैं।

The Indian government (CBDT) has increased the date of linking of Aadhaar card from pen card with effect from December 31, 2019 to 31 March 2020. If you have not linked your pen to the base yet, then hurry it.In this post I have told 2 simple ways with which you can do this.

First Method: 

इनकमटैक्स की वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in की मदद से आप  पन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं।



सबसे पहले इस वेबसाइट को खोलिए ,वहीं बगल में आपको  LINK AADHAR का   ऑप्शन मिलेगा उसपे
Click करे।


  •  अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। 
  •  उसमे पहले अपना पेन कार्ड का नंबर डाले, फिर नीचे में 12 अंकों का आधार कार्ड का नंबर डाल दें। Name as per aadhar वाले ऑप्शन में अपना नाम भरिए।
  •  I have only year of birth in aadhar card वाले ऑप्शन के बगल में चेक बॉक्स को enable कीजिए।
  •  फिर captcha को भरिए।
  •   REQUEST OTP के चेक बॉक्स को Enable कीजिए।फिर अपना मोबाइल नंबर डालिए और link Aadhar वाले ऑप्शन पे क्लिक कीजिए।
  •  एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको एक मैसेज दिखेगा OTP will be sent to this mobile number ********98
  •  और नीचे में continue के ऑप्शन पे क्लिक कीजिए।
  •   दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा ।
  •   Mobile OTP वाले ऑप्शन में ओटीपी नंबर भर कर validate  ऑप्शन पे क्लिक करे।
 बस आपका पन आपके आधार से लिंक हो जाएगा।

बस बहुत हीं आसान सा तरीका है,मेरे बताए गए स्टेप को फॉलो कीजिए।

Method 2nd:

दूसरा तरीका पन से आधार को जोड़ने का है sms तरीका।
यानी आप अपने फोन से SMS करके अपने आधार को लिंक कर सकते हैं अपने पेन से और जांच भी सकते हैं कि लिंक हुआ या नहीं।
567678 या 56161 नंबर पे अपने रजिस्टर्ड या अन्य मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए फॉर्मेट में SMS  भेजे
UIDPAN<12 digit Aadhaar><10 digit PAN>
जैसे: UIDPAN 123456789098 APPLM2124R

उम्मीद करता हूं यह ब्लॉग आपको पसंद आई होगी। इसे अपने दोस्तों तक शेयर कीजिए। अगर अगर कोई परेशानी है तो ऊपर मैंने उसपे वीडियो भी बनाया है उसे आप देख सकते  हो। धन्यवाद!

No comments:

TRENDING POST

Auto Popup Window