How to download digital photo voter slip with QR code?डिजिटल फोटो वोटर स्लिप कैसे डाउनलोड करते हैं क्यूआर कोड के साथ?

 

How to download digital photo voter slip with QR code?डिजिटल फोटो वोटर स्लिप कैसे डाउनलोड करते हैं क्यूआर कोड के साथ?



नमस्कार प्रिय पाठकों एक बार फिर से आप लोगों का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर।जैसा की आप सभी को पता होगा कि भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा है। इसमें आप अपनी तस्वीर और बहुत सी इंफॉर्मेशन को प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने एक नया अपडेट जारी किया है दिल्ली के  वोटर्स के लिए जो दिल्ली के वोटर है उन लोगों के लिए डिजिटल फोटो वोटर स्लिप की सुविधा प्रदान की है। जिससे कि आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अपने मोबाइल स्मार्टफोन से। यहां मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिससे कि आप भारत के किसी भी राज्य से बिलॉन्ग करते हैं तो भी आप अपना डिजिटल फोटो डिजिटल फोटो वोटर स्लिप डाउनलोड कर पाएंगे ।



आइए जानते हैं क्या है तरीका?





  • सबसे पहले आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर (Google play store) को खोलेंगे और यहां से आप वोटर हेल्पलाइन (Voter Helpline) नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे।



  • एप्लीकेशन को खोलिए और आई एग्री (I Agree) करते हुए नेक्स्ट (Next) कीजिए।



  • अब यहां आपको नीचे एक्सप्लोरर (Explorer) नाम का एक ऑप्शन दिखाई पड़ रहा होगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है।




  • वहीं पर अब आपको ऑप्शन में पर्सनल वाल्ट (Personal Vault) दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है।




  • पर्सनल वाल्ट पर क्लिक करते ही लॉगइन (Log in) का एक मेसेज दिखेगा। आपको लॉगइन पर क्लिक कर देना है।




  • अब यहां आपको अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना है और सेंड ओटीपी (Send OTP)  पर क्लिक कर देना है।




  • ओटीपी आपके मोबाइल पर 2 मिनट के अंदर आ जाएगा। उस ओटीपी के बॉक्स में दर्ज कीजिए और लॉगइन नाउ (Login Now) पर क्लिक कर दीजिए।



  • बस आपका डिजिटल फोटो वोटर कार्ड स्लिप आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।





  • अब आपको इसे डाउनलोड (Download) करने के लिए डाउनलोड के आइकन पर क्लिक कर दीजिए।



  •  डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करने के बाद यह एप्लीकेशन आपके मीडिया फाइल को एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा। आपको  एलो (Allow) पर क्लिक कर देना है। बस आपका आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।


प्रिय पाठकों, आपको यह ब्लॉग कैसा लगा? कृपया कॉमेंट्स करके जरूर बताएं । 

Post a Comment

0 Comments

Ad Blocker Detection

Welcome to my website!

Ad Blocker Detected

Please disable your ad blocker to continue enjoying our content.