फ़ेविकॉन आइकॉन क्या होता है और फ़ेविकॉन आइकॉन के क्या फायदे है ?

फ़ेविकॉन आइकॉन क्या होता है ?

जब भी आप ब्राउज़र में किसी भी वेबसाइट को ओपन करते हो तो ब्राउज़र के एड्रेस बार में वेबसाइट के नाम से पहले एक इमेज दिखाई देती है उसे ही फ़ेविकॉन आइकॉन कहते है। 

फ़ेविकॉन आइकॉन को लगाने के क्या फायदे है ?

फ़ेविकॉन आइकॉन वेबसाइट की पहचान बताने के लिए होता है। या फिर आप ये भी कह सकते हो की फ़ेविकॉन आइकॉन वेबसाइट की प्रोफाइल पिक्चर होती है। जिससे लोग आपकी वेबसाइट को आसानी से पहचान सकते है। ज्यादातर वेबसाइट पर वेबसाइट का जो लोगो (Logo) होता है उसको ही फ़ेविकॉन आइकॉन के रूप में लगाया जाता है। जिससे की लोग उनकी वेबसाइट को उनके लोगो (Logo) की सहायता से आसानी से पहचान सके और साथ में असली और नकली वेबसाइट का भी पता कर सकते है। 

फ़ेविकॉन आइकॉन कहा-कहा पर दिखाई देता है ?

1.) जब भी आपकी वेबसाइट को कोई ओपन करेगा तो एड्रेस बार में आपकी वेबसाइट के नाम से पहले आपका फ़ेविकॉन आइकॉन दिखाई देगा। 
2.) यदि कोई भी आपकी वेबसाइट को बुकमार्क कर के सेव करता है तो बुकमार्क बार के अंदर आपकी वेबसाइट के नाम से पहले भी आपका फ़ेविकॉन आइकॉन दिखाई देगा। 
3.) यदि कोई आपकी वेबसाइट के किसी भी पेज को या पोस्ट को ओपन करेगा तो उस पेज या उस पोस्ट के टाइटल से पहले भी आपका फ़ेविकॉन आइकॉन दिखाई देगा। 

यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हो तो निचे कमेंट कर के पूछ सकते हो। 

Post a Comment

0 Comments

Ad Blocker Detection

Welcome to my website!

Ad Blocker Detected

Please disable your ad blocker to continue enjoying our content.