डाउनलोड करने के पहले जरूर जानें PUBG Mobile और BattleGrounds Mobile India में क्या होगा डिफरेंस

 #BATTLEGROUNDSMOBILEINDIA

PUBG Mobile का इंतजार BattleGrounds Mobile India गेम के रूप में बेहद जल्द खत्म होने वाला है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया पबजी मोबाइल का ही नया संस्करण है जो इंडियन यूज़र्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह गेम सिर्फ भारत में ही लॉन्च होगा और यहीं के प्लेयर इस मोबाइल गेम को खेल पाएंगे। PUBG Mobile के क्रेज के दौरान पूरे देश से कई तरह की अप्रिय घटनाएं सामने आई थी जिसके बाद इस गेम को आलोचना का शिकार होना पड़ा था। लेकिन BattleGrounds Mobile India के साथ गेम निर्माता नहीं चाहते कि ऐसा कुछ फिर से दोहराया जाएगा। इसीलिए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को नए सिरे और नए नियमों के साथ बनाया गया है जो पबजी मोबाइल से काफी अलग है। हमने आगे 5 ऐसे ही प्वाइंट्स बताए हैं जिन्हें बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को फोन में डाउनलोड करने के पहले जरूर जानना चाहिए कि PUBG Mobile और BattleGrounds Mobile India में क्या फर्क होगा।


इंडियन सर्वर का होगा यूज़

PUBG Mobile गेम भारत सरकार को इसलिए अखरने लगा था क्योंकि इस गेम का मुख्य सर्वर चीन में स्थित था और भारतीय गेमर्स तथा प्लेयर्स की इंर्फोमेशन व डाटा वहीं चीन में मौजूद सर्वर में सेव होता था। इंडियन गर्वमेंट को यह देश की सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक लगा था और इसलिए पबजी मोबाइल को भारत में बैन का सामना करना पड़ा था। लेकिन BattleGrounds Mobile India गेम का मुख्य सर्वर भारत में ही बनाया गया है और देश के नागरिकों को डाटा अपने देश में ही सेव होगा।

नंगा नहीं होगा प्लेयर

पबजी मोबाइल में प्लेयर यानी कैरेक्टर को स्कीन या ड्रैसेज़ गेम में ही मिलती थी। इन ड्रैसेज़ के बिना प्लेयर बिना कपड़ों के ही रहता था। PUBG Mobile के खिलाफ यह भी एक बड़ी शिकायत थी कि मेल और फिमेल प्लेयर कैरेक्टर नंगे होते थे। लेकिन BattleGrounds Mobile India में ऐसा नहीं होगा। प्लेयर गेम की शुरूआत से ही कपड़े पहने नज़र आएगा और उसे नंगा नहीं किया जा सकेगा। 

वायलेंस होगी कम

BattleGrounds Mobile India में इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि ज्यादा खूनखराबा न दिखाया जाए। इस गेम में वायलेंस सीन्स को काफी लिमिटेड रखा जाएगा। सुनने में आ रहा है कि गेम के किलिंग के वक्त ब्लड स्प्लैश यानी खून की छीटों का रंग भी लाल नहीं बल्कि हरा दिखाया जाएगा। डेथ शॉट विजुअल ज्यादा क्लियर नहीं होंगे और ऐसे सीन्स पर ग्राफिक्स भी बलर कर दिए जाएंगे।

PUBG Mobile vs BattleGrounds Mobile India

खेलने का टाईम होगा सीमित

PUBG Mobile के दौरान अभिभावकों की शिकायत थी कि उनका बच्चा सारा दिन मोबाइल में लगा रहता है और पबजी खेलता रहता है। ऐसा करने के कई युवाओं को शारीरिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा था। कई बच्चों ने तो गेेम की लत के चलते सही वक्त पर खाना भी छोड़ दिया था। लेकिन BattleGrounds Mobile India के साथ ऐसा न हो, इस बात का खास ध्यान रखा गया है। इस गेम में 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे एक दिन में अधिकतम 3 घंटे ही यह मोबाइल गेम खेल पाएंगे।

पैसा खर्च करने की होगी लिमिट

गेम खेलने की लत ने खानापीना छुड़ाने के साथ ही कई लोगों को अपना ऐसा शिकार बना लिया था कि बच्चों ने चोरी-छिपे अपने माता-पिता का बहुत सारा पैसा PUBG Mobile में बर्बाद कर दिया था। लेकिन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में गेम में पैखा खर्च करने की भी लिमिट रखी गई है। कोई भी प्लेयर एक दिन में अधिकतम 7,000 रुपये ही इस गेम में खर्च कर सकता है और गेम आईटम अपग्रेड कर सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं पैसा खर्च करने के लिए घर के किसी बड़े का फोन नंबर भी वेरिफाई करवाना होगा।



Post a Comment

0 Comments

Ad Blocker Detection

Welcome to my website!

Ad Blocker Detected

Please disable your ad blocker to continue enjoying our content.